यूपी-बिहार के बीच जलमार्ग की संभावनाओं की तलाश हो रही है। इसके लिए वाराणसी में 11 और 12 नवम्बर को विशेषज्ञों का बड़ा समागम होने जा रहा है। बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में होने वाले पीएम गतिशक्ति मल्टी मॉडल वाटरवेज समिट-2022 (शिखर सम्मेलन) में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका समेत आधा दर्जन देशों के विशेषज्ञ आएंगे। इनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जलमार्ग के विकास के लिए मंथन करेंगे।

भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के वाइस चेयरमैन जयंत सिंह ने बताया कि सड़क, हवाई और रेलमार्ग से वाटरवेज सस्ता है। इसमें जमीन आदि की दिक्कत नहीं आती है। ऐसे में सुगम परिवहन के लिए केंद्र सरकार इसको बढ़ाने पर विचार कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने