अभिजनक बीज गन्ना का शीघ्र वितरण करें सुनिश्चितः संजय आर. भूसरेड्डी
अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की अध्यक्षता में उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आयोजित
• बैठक में अपर मुख्य सचिव ने शोध परिषद के व्यवसायिक कार्यों से सृजित होने वाले राजस्व की स्थिति का लिया ब्यौरा
• शोध परिषद की आय बढ़ाने हेतु जैव उवर्रकों, जैव पेस्टीसाईड एवं ट्राइकोकार्ड का व्यवसायिक उत्पादन करने एवं वैकल्पिक साधनों से आय बढ़ाने के दिये गये निर्देश
• उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों को नियमित रूप से क्षेत्र स्तर पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया
लखनऊ: 16 नवम्बर, 2022
उ.प्र. गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर के कार्यों की समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उ.प्र. शासन की अध्यक्षता में आज गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, श्री संजय आर भूसरेड्डी द्वारा न्यायालय में लम्बित वादों, अनुशासनिक कार्यवाहियों, मानव सम्पदा पोर्टल, राजस्व सृजन एवं किसानों हेतु जैव उत्पादों का बृहद स्तर पर उत्पादन आदि विषयों पर गहनता से समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान निदेशक, उ.प्र. गन्ना शोध परिषद ने अपर मुख्य सचिव महोदय को अवगत कराया कि गन्ना शोध परिषद से सम्बद्ध केन्द्रों तथा सहकारी चीनी मिल फार्मों से शरदकाल ( 2022 ) में 319 लाख सिंगल बड गन्ना किस्म को. शा. 13235 को लख 14201 एवं को, 15023 का आवंटन किया गया था, जिसमें से 132.45लाख सिंगल बेड का वितरण अब तक किया जा चुका है। अवशेष मात्रा के शीघ्र उठान हेतु समस्त केन्द्र प्रभारियों के साथ- साथ संबंधित उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में उन्होंने शोध परिषद के व्यवसायिक कार्यों से सृजित होने वाले राजस्व की स्थिति का ब्यौरा लिया तथा शोध परिषद के वैज्ञानिकों को पैकल्पिक साधनों के माध्यम से गन्ना शोध परिषद की आय बढ़ाने हेतु निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा उप गन्ना शोध परिषद, शाहजहापुर द्वारा किये जा रहे प्रसार कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने शोध परिषद के वैज्ञानिकों को नियमित रूप से क्षेत्र स्तर पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
श्री भूसरेड्डी ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों से कहा कि सरकारी संस्थाओं में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को संस्थाओं के हित में प्रबल इच्छा शक्ति एवं सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करना चाहिए जिससे उस संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
समीक्षा बैठक में अपर गन्ना आयुक्त (विकास) श्री वी. के. शुक्ल, वित्त नियंत्रक श्री श्रीनाथ सिंह कुशवाहा, मुख्य अभियंता श्री अरूण कुमार यादव, जिला गन्ना अधिकारी, शाहजहांपुर एवं कुशीनगर तथा उ. प्र. शासन एवं उ.प्र. गन्ना शोध परिषद के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know