औरैया // जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने मानस सभागार में कानून व्यवस्था की बैठक ली जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाएं साथ ही जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनका शत-प्रतिशत तामीला कराया जाए जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण के साथ अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए जो माहौल बिगाड़ सकते हैं उन पर पाबंद करने की कार्रवाई के साथ गुंडाएक्ट, जिलाबदर की कार्रवाई की जाए पॉक्सो अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारित कराएं उन्होंने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं साथ ही जिन व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनका शत प्रतिशत तामीला कराया जाए कहा कि कानून के प्रति भय कायम करने और सजा काटने के लिए अपराधियों को जेल भिजवाने के लिए पुलिस और अभियोजन अधिकारी एकजुट होकर ठोस कदम उठाएं बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए कहा कि जिन अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है, वो माह जिले से बाहर रहे ये व्यवस्था थानाध्यक्ष सुनिश्चित करें बैठक में अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
औरैया :- अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल निरस्त किए जाए।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know