अयोध्या।
आस्था की डगर पर चलने को तैयार हुए लाखों पग, परिक्रमार्थियों की अयोध्या में भारी भीड़। आज रात्रि से शुरू होगी रामनगरी की 14 कोसी परिक्रमा। रात्रि 12:48 पर शुरू हो कर 2 नवंबर की रात्रि 10:33 तक की जाएगी परिक्रमा। लाखो श्रद्धालुओ के परिक्रमा में शामिल होने का अनुमान। लखनऊ - गोरखपुर हाईवे के अलावा पड़ोसी जनपद के रास्तों से आने वाले वाहनों को किया गया डायवर्ट। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक।

अयोध्या।
आज रात 12:48 से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, 2 नवंबर 10.33 तक चलेगी 14 कोसी परिक्रमा।परिक्रमा को लेकर 24 घंटे बंद रहेगा नेशनल हाईवे।गोरखपुर बस्ती जाने वाले वाहन बाराबंकी के जरवल से होकर जाएंगे। गोंडा बलरामपुर जाने वाले वाहन बाराबंकी गोंडा अथवा मनकापुर होकर जाएंगे। इलाहाबाद सुल्तानपुर की ओर से जाने वाले वाहन सुल्तानपुर से ही कादीपुर शाहगंज होते हुए जाएंगे वाहन। अयोध्या में परक्रमार्थियो की भारी भीड़, दोपहर 12:00 से लागू होगा रूट डायवर्जन।

अयोध्या।
सजायाफ्ता कैदी बसंत सोनी की हार्ट अटैक से मौत,मंडल कारागार में निरुद्ध बसंत सोनी जिला अस्पताल में हुई मौत, एनडीपीएस एक्ट में 12 साल की हुई थी सजा, अक्टूबर 2021 से बंद था मंडल कारागार में,थाना जैतपुर क्षेत्र के बाराबंकी का रहने वाला था मृतक कैदी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने