जौनपुर। टीडी कालेज में जमकर हुआ हंगामा, धरने पर बैठे छात्र
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज में आज उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व उसके खिलाफ कठोर कर्रवाई के लिए छात्रों का एक गुट कालेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गया। सूचना मिलते ही कालेज प्रशासन और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब ढाई घण्टे बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने और झगड़े की जड़ छात्रा को कालेज से निकले जाने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार टीडी कालेज की एक छात्रा कालेज परिसर में रो रही थी इसी बीच अर्पित सिंह गोलू एक युवक मौके पर पहुंचकर रो रही छात्रा से रोने का कारण पूछा, छात्रा ने बताया कि शिक्षक डॉ रजनीश सिंह ने उसे बिना किसी कारण के डांटा और बदसलूकी की है। इसी बात को लेकर गोलू और टीचर के बीच विवाद हो गया। जब इस बात की जानकारी छात्रों को हुई तो सभी लामबंद होकर शिक्षक के पक्ष में कालेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। करीब साढ़े तीन बजे से शुरू आंदोलन की जानकारी मिलते ही कालेज प्रशासन और थाना लाइन बाजार की फोर्स मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र आरोपी और छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब शाम 7 बजे आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और छात्रा को कालेज से निष्कासित किये जाने के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know