*संवाददाता:- राम कुमार यादव*


नशा मुक्त भारत पर हुआ जन जागरुक कार्यक्रम, 



   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनुज सिंह व वरिष्ठ अतिथि भाजपा सेक्टर संयोजक




बहराइच थाना रुपईडीहा ! बाबागंज के बाबा परमहंस कुट्टी पर      कतिकपूर्णिमा एवं  गुरु नानक जयंती के  उपलक्ष में  नशा मुक्त भारत बनाने व नशा पर कैसे  लगे विराम इसी को लेकर के जन जागरुक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनुज सिंह व वरिष्ठ अतिथि भाजपा सेक्टर संयोजक रुपईडिहा रहे। तथा मंडल  व  प्रधान संघसयोजक चन्द्र प्रकाश मिश्रा , यशवन्त वर्मा  वरिष्ठ समाज सेवी, राज त्रिपाठी माँ राजेश्वरी ट्स्ट संचालक बाबागंज , बाबा परमहंस कुट्टी महन्थ राम दास व  समाजसेवी बृजेश कुमार शर्मा व रोजन क्षेत्र  पंचायत सदस्य, आदि लोग शामिल रहे। इस दौरान बाबागंज चौकी प्रभारी राम केश ने मुख्य अतिथि को भारत माता की चित्र भेट कर सम्मानित किया ।व कुट्टी पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को  अंग वस्त्र भेट कर फल भी वितरण किया। इस अवसर पर तेजतर्रार,चौकी प्रभारी बाबागंज रामकेश ने कहां की जन सहयोग से हम बाबा कुटी के आसपास अवैध नशा में लिप्त पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त  कानूनी कार्रवाई करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी क्योंकि नशा समाज में जहर के रूप में युवाओं के अंदर फैल रहा है। जिससे समाज में अनेक प्रकार की बुराई उत्पन्न हो जाती उन्होंने कहा कि बाबा कुटी के आसपास नाजायज रूप से घूमने वाले नशेड़ी ओ की अब खैर नहीं होगी। चौकी प्रभारी रामकेश की तरफ से कड़े रुख अख्तियार करने से अपराध जगत में लिफ्ट अराजक तत्व में खलबली मच गई है। चौकी प्रभारी के इस अभियान पर मौजूद लोगों ने स्वागत किया। व  कार्यक्रम का समापन  के  समाजसेवी पत्रकार धीरेंद्र कुमार शर्मा ने किया समापन के अवसर पर उत्तम कुमार समाजसेवी  व महन्थ ने  बताया की बाबा परमहंस कुट्टी पर पहले नाशेड़ीयो की बहुत बड़ी भीड़ लगती थी लेकिन अब जबसे चौकी प्रभारी ने कड़ी रुख़ से नशा पर रुख़ किया है तब से नशेड़ियों का कुट्टी पर भिंड कम हो गई है!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने