संवाददाता रणजीत जीनगर
जोधपुर:- भारत स्काउट व गाइड की 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में दिनांक 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित की जा रही है बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल एवं प्रभारी जंबूरी सेल ने बताया कि माननीय स्टेट चीफ कमिश्नर महोदय श्रीमान निरंजन जी आर्य के नेतृत्व में 35,000 का महाकुंभ रोहट निमली ब्राह्मण में होने जा रहा है जंबूरी की तैयारियों हेतु राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल में जंबूरी तैयारी शिविरों का आयोजन किया गया जोधपुर मंडल का जंबूरी तैयारी शिविर दिनांक 25 से 28 नवंबर 2022 तक चौपासनी में आयोजित किया गया इस शिविर को सफल बनाने में छतर सिंह पीडीआर सीओ स्काउट श्रीमती नीशू कवर डिंपल दवे सी ओ गाइड योगेंद्र सिंह राठौड़ स्काउट एमआर वर्मा ने महती भूमिका अदा की साथ ही राज्य मुख्यालय से आब्जर्वर के रूप में सुश्री सुयश लोढा राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुश्री ब्रज रानी माथुर पूर्व राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमान हीरा नाथ गोस्वामी पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्रीमान नारायण सिंह सांखला पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने अपने अमूल्य सुझावों से सभी को लाभान्वित किया इस तैयारी शिविर को अवलोकन के लिए श्रीमान घनश्याम जी ओझा प्रधान जोधपुर मंडल श्रीमान भल्लू राम जी खीचड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट जोधपुर श्रीमान महेंद्र कुमार अग्रवाल मंडल ट्रेजरार् ने स्काउट गाइड द्वारा की तैयारियों का अवलोकन किया इस चार दिवसीय जंबूरी तैयारी शिविर में जोधपुर मंडल के निर्देशन में संयुक्त कैंप फायर लोकगीत मार्च पास्ट शिविर कला कलर पार्टी फूड प्लाजा प्रदर्शनी आदि की तैयारी करवाई गई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know