बहराइच:- नगर पंचायत पयागपुर की सड़कों पर ट्रंफ,गिट्टी मोरंग से टकराकर घायल हो रहे राहगीर।
पयागपुर। बहराइच। पयागपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पैतौरा से,भूप गंज बाजार जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे ट्रंफ मोरंग गिट्टी से आए दिन टकराकर घायल हो रहे बाइक चालक। कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मार्गों के किनारे भारी मात्रा मैं ड्रम्फ,मोरंग गिट्टी को हटाया नहीं जा सका। जिसमे अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। बीती रात शाम 6:00 बजे जब पयागपुर निवासी श्यामसुंदर श्रीवास्तव ,पत्रकार, अपने निजी बाइक से भूप गंज बाजार जा रहे थे। सामने से एक फोर व्हीलर आ गया।बचाव करती हुई जैसे ही मार्ग के किनारे अपनी बाइक उतारा तो सीधे ड्रम्फ,मोरग,गिट्टी से टकराकर घायल हो गए। तथा उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जब किसी पूर्व पयागपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष यश जे मिश्रा भी लगा मोरंग गिट्टी के ट्रंफ से टकराकर घायल हो चुके हैं। जिसकी शिकायत भी उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से किया गया था। परंतु ड्रफ करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा सकी।यही नहीं भूप गंज बाजार निवासी कृष्ण चंद्र शुक्ला की भी ड्रफ मोरंग गिट्टी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो चुकी है।आए दिन नगर पंचायत क्षेत्र पयागपुर के मुख्य मार्गो के किनारे सरकारी भूमि पर मोरंग गिट्टी के थोक सप्लायर स्टॉक लगाकर आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन सारी कार्रवाई कागजों पर कर रही है। जागरूक नागरिकों ने मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग प्रशासन से की है।
इस संदर्भ में जब उप जिला अधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण है इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की बनती है ।वैसे इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र मिलते ही, कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know