*👉अधिकारियों को गुमराह करने और किसानों को रसीद नही देने वाले तारुन के प्रभारी गोदाम को उप निदेशक कृषि ने किया सस्पेंड, पूरा से मांगा स्पटीकरण*

*अयोध्या*
किसानों के साथ लापरवाही करने व अधिकारियो के बीच गुमराह फैलाने वाले के खिलाफ उप निदेशक कृषि डा एस के त्रिपाठी ने दिखाया कड़ा रुख, किया सस्पेंड।
राजकीय कृषि बीज भण्डार तारून निरीक्षण के समय प्रेम प्रकाश प्राविधिक सहायक ग्रुप सी0 / प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार तारून द्वारा बीज भण्डार पर रेट बोर्ड नही लगा है, कृषकों को निवेश क्रय की रसीद नही दी जा रही थी पूछने पर बताया गया कि DAO द्वारा मना किया गया उक्त सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी से वार्ता कराई गयी जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है, तत्समय कुछ कृषक एवं स्टाफ भी मौजूद थे इससे प्रतीत होता है कि प्रेम प्रकाश द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इनकी सत्यनिष्ठा भी संदिग्ध प्रतीत होती है इसके पूर्व भी कई कृषकों द्वारा अधिक मूल्य पर बीज बिक्री की शिकायत अधोहस्ताक्षरी से की गयी है और इनको लगातार मौखिक /लिखित रूप से मेरे द्वारा सचेत भी किया जाता रहा है फिर भी इनकी आदत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और आप राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाह कर्मचारी है।
जिसके कारण  प्रेम प्रकाश प्राविधिक सहायक ग्रुप सी0 / बीज भण्डार प्रभारी तारून को राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरतने उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने तथा किसानों को क्रय रसीद न देने व मनमानी ढंग से कार्य करने के कारण तत्कालिक प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त संभाग बीकापुर कार्यालय से सम्बद्ध किया जाता है निलंबन अवधि में निलंबन भत्ता आदि नियमानुसार देय होगा।
राम यश गुप्ता प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार, आशापुर, विकासखण्ड पूराबाजार से दूरभाष पर वार्ता में रेट बोर्ड की जानकारी की गयी तो बताया गया कि बीज भण्डार पर रेट बोर्ड नहीं लगा है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा विगत वर्ष से लगातार लिखित एवं मौखिक तथा समीक्षा बैठकों में लगातार निर्देशित किया जाता रहा है कि राजकीय कृषि बीज भण्डारों एव कृषि रक्षा इकाईयों पर रेट बोर्ड अवश्य लगाया जाय तथा कृषकों द्वारा कय किये जाने वाले निवेशों की रसीद कृषकों को अवश्य उपलब्ध कराई जाय फिर भी आप द्वारा अपने बीज गोदाम पर रेट बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया आप अपना स्पष्टीकरण जिला कृषि अधिकारी के माध्यम से लौटती डाक से प्रेषित करें का दिया निर्देश।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने