अजयगढ:-अजयगढ़ के नवीन महाविद्यालय में मध्यप्रदेश शासन के खनिज व श्रम विभाग के मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह के सहयोग व चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल के द्वारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर के समापन के अवसर पर आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा,प्रभारी मंत्री नानाजी कांवरे व पन्ना विधायक व केबनिट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह अजयगढ पहुँचे।अजयगढ पहुचते ही सबसे पहले शिविर में जांच के बाद भोपाल के लिए रेफेर किये गए मरीजों को हरी झंडी दिखा कर भोपाल के लिए रवाना किया गया।इसके बाद माँ सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।इसके उपरांत आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।स्वागत उपरांत अपने उद्बोधन मे चिरायु के डारेक्टर अजय गोयनका ने कहा कि में ये नही जानता था कि अजयगढ के लोगो को स्वास्थ्य शिविर की इतनी जरूरत है।ओर बृजेन्द्र प्रताप जी और बीडी शर्मा जी।के आग्रह पर अगर जरूरत होगी तो आगे भी एक शिविर का आयोजन किया जावेगा
प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने अपने उद्बोधन मे कहाँ की जब मैं पहली बार विधायक बना तब में चिरायु अस्पताल को ही नही जानता था पर तब भी मुझे अजय गोयनका का सहयोग मिलता था
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अभी हमारे पास एक महिला आई जिसके बच्चे के हृदय में छेद था जिसे मेरे आग्रह पर गोयनका जी ने कहा कि आप इसे मेरे साथ भेजे हम इसका फ्री में इलाज करेंगे, श्री शर्मा ने कहा कि पन्ना जिला का चिकित्सालय को हम ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर और आधुनिक उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं तथा अजगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हम और विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि यहां के लोग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना ना करना पड़ेगा, स्वास्थ्य शिविर में लगभग 8 से 10000 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया एक हमारी की बहुत बड़ी उपलब्धि है दुर्गेश शिवहरे जिला मीडिया प्रभारी भाजपा पन्ना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know