भूमाफिया प्रधान ने कब्जाई भींटा खाते की जमीन, जिम्मेदार मौन

केराकत,जौनपुर। योगी सरकार ने भूमाफियों के खिलाफ भूमाफियाओं के खिलाफ लंबे चौड़े कानून बना दिए। हर स्तर पर जवाबदेही तय की गई, लेकिन समय के साथ साथ कार्रवाई जमींदोज हो गई। हाल यह है कि अधिकारियों के मनमानी रवैए के कारण लेखपालों का तिलिस्म बरकरार है। 

थानागद्दी के निवासी संतोष विश्वकर्मा ने थानागद्दी वर्तमान प्रधान रमाकांत मौर्य पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, करवाने का आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत की, शिकायत में कहा की  थानागद्दी में प्रधान ने भींटा खाते की जमीन गाटा संख्या 91,92 पर दुकान बनाया है। जिसे मोती गुप्ता को भाड़े पर देकर पंद्रह सौ रुपए महीना वसूल रहा है, बाकी भीटा खाते की जमीन पर भी और लोगों से रकम लेकर दुकान का निर्माण करा दिया है। जमीन कब्जा करने के आरोप पर जब थानागद्दी हल्का लेखपाल चंद्रजीत सिंह यादव से बात की गई तो बताया की मुझे जानकारी नहीं थी और शिकायत आज हुई है तो कार्यवाई तुरंत नहीं हो पाएगी। जब पूछा गया की इस मामले पर शिकायतकर्ता ने अक्टूबर माह में भी शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को संबोधित कर पत्र दिया था, तो लेखपाल ने गर्म लहजे में कहा की तब शिकायतकर्ता ने गाटा संख्या नहीं बताया था,कहकर फोन कट कर दिया। शिकायतकर्ता ने कहा की लेखपाल ने मोटी रकम लेकर मामले को दबा दिया था,लेकिन अब अगर सुनवाई नहीं हुई तो माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर लेखपाल के भ्रष्ट आचरण, करतूत की शिकायत करूंगा। इस मामले पर कानूनगो शैलेंद्र ने कहा की मैं नया हूं जल्द ही लेखपाल से जानकारी लेकर खाली करवाया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने