*बंदी मुलाकात के समय में परिवर्तन*
🖌️🖌️🖌️
अयोध्या - पुरानी उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल और नवीन जेल मैनुअल में परिवर्तन कर दिया गया है। अब मुलाकात के समय में भी परिवर्तन सहित कई बदलाव किए गए हैं।
जेल अधीक्षक डॉ. शशिकांत मिश्र ने बताया कि सोमवार व शनिवार तक ही मुलाकात तय हुआ है। नए मैनुअल में रविवार को बंदी मुलाकात का अवकाश रहेगा। अब मुलाकात का समय 20 से बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया है। जबकि रक्षा बंधन पर्व के दिन जेल अवकाश घोषित किया गया है। जेल अधीक्षक डॉ. मिश्र ने बताया कि पूरे वर्ष भर मई व जून को छोड़कर सभी बंदियों को शाम की चाय व 20 ग्राम बिस्कुट का प्रावधान नवीन जेल मैनुअल में किया गया है तो माह के प्रथम, तीसरे और अंतिम रविवार को दिए जाने वाले विशेष भोजन में सूजी हलुआ के स्थान पर ईद पर सेवई और 26 जनवरी, 15 अगस्त, होली और दीपावली पर खीर दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know