बाल दिवस पर आई पी एम इंटर कालेज में टैलेंट कम्पटीशन का आयोजन
बहराइच। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस , ईश्वर प्रसाद मौर्य इंटर कालेज में बाल दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर इनोवेटिव जीके एण्ड रिसोर्सिंग टैलेंट कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इसमें आठ विद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को साइकिल व नगद पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इक्कीस सौ रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को गई
मार्स सौ रपए का पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी संस्थापक लक्ष्मण प्रसाद मौर्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर मैनेजर डी के यादव , प्रधानाचार्य राम गोपाल , शिक्षक विमल , पीसी पाठक, उत्तम , महेश , दिनेश, इमरान ,सतीश व हरिकेश आदि मौजूद रहे। विद्यालय संस्थापक तथा प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know