🇮🇳 राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन🇮🇳 इकाई मसौली की बैठक मसौली ब्लाक कार्यालय पर की गई🇮🇳 किसानों द्वारा मसौली ब्लाक में हो रहे भ्रष्टाचार पर जमकर किसानों ने निशाना साधा और बैठक के दौरान किसानों ने यह निर्णय लिया कि शीघ्र ही ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा तो दिनांक 1,12 ,2022 को किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन मसौली ब्लाक मुख्यालय पर किया जाएगा जिसमें मसौली ब्लाक में निर्धारित गौशाला जो नहीं बनाए गए हैं उसको शीघ्र नहीं बनाया जाए तथा मनरेगा में कई पंचायतों में अधिकतर ठेकेदारी द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें अधिकतर बाशा,पंचायत के लेबर काम कर रहे हैं और दिनांक 26,10,2022 को मसौली थाना द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था f.i.r. संख्या 05 86 जिस पर अभी तक विपक्षियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई विपक्षियों द्वारा आए दिन धमकियां दी जाती हैं जिसको लेकर किसानों ने,यह निर्णय लिया कि दिनांक 1,12,2022 को मसौली ब्लाक मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा शीघ्र ही हम किसानों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो सभी किसान कार्यकर्ता 5, 2,2022 को विशाल धरना प्रदर्शन करेगा इस दौरान हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाराबंकी माननीय जिलाधिकारी कार्यालय के लिए कूच करेगा किसान नेशनल मार्ग होते हुए इस दौरान🇮🇳 यदि किसी प्रकार की घटना घटित होती है उसकी समस्त जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रशासन वह जिला प्रशासन होगा🇮🇳 बैठक में मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम तहसील संगठन मंत्री मोहम्मद इस्माइल वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष संतराम चौहान ब्लॉक प्रभारी अवध राम रावत ब्लॉक सचिव दिनेश बंसलब्लॉक संगठन मंत्री नरेश बड़ागांव ब्लॉक सचिव मोहम्मद आरिफ महिला ब्लॉक अध्यक्ष मसौली मनोरमा देवी ग्राम अध्यक्ष कमलेश यादव भयारा ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद शकील अहमदा ग्राम अध्यक्ष गुड्डी शीला देवी भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे🇮🇳👍👍 जय जवान जय किसान🇮🇳👍
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन🇮🇳 इकाई मसौली की बैठक मसौली ब्लाक कार्यालय पर की गई
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know