खाद्यान्न वितरण में मनमानी का आरोप
गेहूँ के स्थान पर सिर्फ चावल वितरण कर रहे हैं कोटेदार विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत जिगनी के जसवंता, संतोष, मुकेश, मेहरुन्निसा, सन्नौ, झिनकन आदि ग्रामीणों ने बताया कि जिगनी का कोटेदार खाद्यान्न वितरण में मनमानी करता है
प्रति कार्ड पर तीन किलो कम राशन देते हैं
नवंबर माह में गेहूँ का वितरण नहीं किया सरकारी गेहूँ महंगे दाम में बेच लिया कार्डधारकों को सिर्फ चावल का वितरण किया गया है गेहूँ का वितरण न करने का कारण पूछने पर कोटेदार कहता है कि गेहूँ नहीं आया है
आपत्ति करने पर सरकारी काम में बाधा डालने व दलित उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने की धमकी देता है
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जिगनी में हो रहे खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला डाक्टर संतोष कुमार ओझा ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक से जाँच करवाकर अनियमितता पाए जाने पर कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know