खुटहन। संदिग्ध हालात में सड़क पर लहूलुहान मिला युवक, मौत
इलाज के लिए लखनऊ जाने को निकला था, चेहरे पर गहरी चोट,खुटहन के बनहरा गांव का था मृत युवक, पुलिस छानबीन में जुटी
खुटहन,जौनपुर। शाहगंज नगर में खुटहन मार्ग पर मंगलवार देर रात संदिग्ध स्थिति में सड़क किनारे बुरी तरह से घायल पाए गए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृत युवक की शिनाख्त हो गई,उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। पुलिस छानबीन में जुटी है।
खुटहन मार्ग पर पड़ाव के पास रात करीब 11 बजे आस-पास के लोगों ने खून से लथपथ पड़े युवक को देख पुलिस को सूचना दी। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस छानबीन में मृत युवक की शिनाख्त खुटहन के बनहरा गांव निवासी मोती लाल यादव के 26 वर्षीय पुत्र संतोष यादव के रूप में हुई। खबर दिए जाने पर मृत युवक के स्वजन भी आ गए। उन्होंने बताया कि संतोष सोमवार को इलाज के लिए लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह कैसे और कब शाहगंज में खुटहन पड़ाव पर पहुंच गया और उसकी मौत कैसे हुई, इसकी तह में पहुंचने के लिए पुलिस बारीकी से तहकीकात कर रही है। स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत होना प्रतीत हो रहा है। हर पहलू की गहराई से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने पर आगे समुचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know