यातायात माह में भी नहीं रुक पा रहा हैं अवैध टेक्सी स्टैंड का संचालन 


           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों

  अंबेडकर नगर। नगर सहित क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। बिना नंबर प्लेट के वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। नंबर प्लेट में नंबरों की जगह अन्य शब्द लिखे मिल रहे हैं। नाबालिग छात्रों का स्कूटी सहित मोटर साइकिल पर स्कूल आना-जाना हो रहा है। ओव्हर लोड भारी वाहन लगातार फर्राटे भर रहे हैं। ऐसे में पुलिस की यातायात व्यवस्था से आम लोगों का विश्वास ही उठ गया है। इस अव्यवस्था से दुर्घटना को भी बढ़ावा मिल रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि वाहन चालकों पर कार्रवाई करने अभियान चलाया जाता है, पर उसमें केवल जुर्माना वसूली पर ही जोर दिया जाता है। यातायात विभाग व पुलिस स्टाफ द्वारा दुपहिया वाहनों की जांच की जाती है पर अनियंत्रित यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने पुलिस निष्क्रिय ही नजर आती है।अधिकांश वाहन ऐसे भी होते हैं जिन पर ओवर लोडिंग होती है और अनियंत्रित तरीके से चलाई जाती है। यही नहीं नगर के ऐसे चार पहिया वाहन जिनका उपयोग सवारी ढोने अथवा बुकिंग पर किया जाता है उनमें प्रेस शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। दुपहिया वाहनों की बात करें तो ऐसे वाहन सैकड़ों वाहन रोड पर चल रहे हैं जिन पर नंबर ही नहीं हैं।सरकार की ओर से रोक लगाने के बाद भी जिलेभर में अवैध टैक्सी स्टैंड धड़ल्ले से चल रहे हैं।

 इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। डग्गामार वाहन सड़क के किनारों पर यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं। प्राइवेट टैक्सी व बस चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं। लोग मजबूरी में इन वाहनों पर सफर कर रहे हैं।अवैध टैक्सी स्टैंडों को सरकार ने काफी दिन पहले ही बंद कर दिया था। फिर भी जिले में लगातार अवैध स्टैंड धड़ल्ले से चल रहे हैं। अवैध रूप से संचालित इन प्राइवेट टैक्सी वाहनों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूला जाता हैं। ज्यादातर वाहन डग्गामार और अनफिट हैं जो कि सड़क के किनारों पर यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने