संवाददाता की रिपोर्ट 

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र विकास खण्ड जहाँगीरगंज डकवाराहाल में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गाँवो में स्वच्छ पेयजल समस्या को दूर करने के लिए हजारों युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है । आपको बता दें कि हफ्ते भर से से चल रहे प्रशिक्षण में विकास खण्ड के 89 ग्राम पंचायतों के युवाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में प्रशिक्षण देकर उनके गुणवत्ता को निखार लाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। ब्लाक मुख्यालय पर मास्टर ट्रेनर अजय वर्मा, राकेश कुमार युवाओं को प्रशिक्षण दे कर उन्हें किट प्रदान कर रहे हैं । युवाओं को फिटर, पम्प ऑपरेटर, राजमिस्त्री, सहित कुल छः ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया गया और एक किट सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण योगेन्द्र प्रताप सिंह मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की जानकारी प्रदान किया तो खंडविकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया । प्रशिक्षण में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में युवा सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं ।इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाण्डे, विमल पाण्डे, दुर्गेश पाण्डे, अमरजीत यादव, मनोज कुमार, अनिल कुमार, दिलीप चौरसिया,सोनप्रकाश, जितेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने