बलरामपुर के जरवा स्थानीय थाने की पुलिस ने नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एक नेपाली महिला तस्कर को सात करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के पास कोकीन से भरे 40 कैप्सूल बरामद हुए हैं। कोकीन का कुल वजन 690 ग्राम है। यह कोकीन बलरामपुर के रास्ते देश के अन्य स्थानों पर पहुंचाई जानी थी।
एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि जरवा कोतवाली के उपनिरीक्षक राम कुमार वर्मा की टीम ने नेपाल सीमा क्षेत्र के निकट गश्त करते हुए पियरा पहाड़ी नाले के किनारे बैठी हुई एक संदिग्ध नेपाली महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह वाहन का इंतजार कर रही है।
महिला के पास एक बैग था। संदेह होने पर बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर 40 कैप्सूलों में भरी 690 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है। महिला की पहचान दिल कुमारी विश्वकर्मा उर्फ विमला निवासी गुरंगनाका गांव पालिका बेला थाना गढ़वा जनपद डांग राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान इस महिला ने बताया कि यह कोकीन बलरामपुर के रास्ते देश के अन्य स्थानों पर पहुंचाने जा रही थी। महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बरामद कोकीन सीज कर दी गई है। जरवा कोतवाल दुर्विजय की टीम को इस कामयाबी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम दिया गया है
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know