जौनपुर। तहसीलदार सदर का वेतन रोकने का निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार के सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पास्को के लंबित मामलों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराएं। पास्को के मामलों में कम सजा दिलाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक लोगो को सजा दिलाई जाए। पॉस्को के मामलों को 01 महीने के भीतर निस्तारण के प्रयास किए जाएं। डीजीसी कोर्ट में लंबित मुकदमों को 05-05 थाने अन्य पॉक्सो के अधिवक्ताओ को आवंटित कर दिए जाएं। कन्हईपुर के लेखपाल न्यायालय में गवाही नही देने जा रहे थे और तहसीलदार सदर को कई बार अवगत कराया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलदार सदर का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know