औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरूहूली गांव के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी इससे ई-रिक्शा पलट गया और चालक की मौत हो गई दो लोग गंभीर घायल हो गए जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव खेरा निवासी ई-रिक्शा चालक संदीप (36) अपनी भांजी बसंती (25) पत्नी शैलेंद्र को मुरादगंज दवा दिलाने ले जा रहा था रिक्शे पर रामजी लाल (57) समेत एक अन्य भी सवार था औरैया के चिरूहूली गांव के सामने पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से रिक्शा डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक संदीप, उसकी भांजी बसंती व रामजी लाल गंभीर रुप से घायल हो गए पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से 50 शैया युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि बसंती व रामजी लाल को चिंताजनक हालत में सैफई रेफर कर दिया पत्नी पूनम समेत अन्य परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा व पिकअप को कोतवाली पहुंचाया कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पिकअप चालक फरार है। शव को कब्जे में लिया गया है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी औरैया ब्लॉक के मढ़ापुर में बीमार मरीजों को देख कर अयाना स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा टीम के साथ लौट रहे थे हादसा देख वह टीम के साथ रुक गए चिकित्सकों ने सभी घायलों का त्वरित इलाज किया इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know