केराकत। भोजपुरी फिल्म दरोगा नंबर वन में एक साथ दिखे शुभम तिवारी व प्रज्ञा तिवारी
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नई बाजार के ग्राम चौकिया के विभिन्न जगहों पर चल रही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग दरोगा नंबर वन के सेट पर अभिनेता शुभम तिवारी व अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी एक साथ नजर आये सूटिंग के दौरान गांव वालो को अस्पताल बनवाने को लेकर चंदा मांगने की सीन को फिल्माया गया।
इस दौरान गांव में सूटिंग देखने वालो का तांता लगा रहा।अभिनेता शुभम तिवारी मीडिया से बात करते हुए बताया कि जौनपुर में इससे पहले भोजपुरी फिल्म बहुरानी की सूटिंग कर चुके हैं यह जौनपुर में मेरी दूसरी फिल्म है दरोगा नंबर वन की सूटिंग केराकत क्षेत्र के इर्द गिर्द की जायेगी क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग व प्यार मिल रहा है। वहीं जौनपुर में पहली बार सूटिंग करने पहुंची अभिनेत्री प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि गांव में सूटिंग कर अच्छा लग रहा है इस समय धान की कटाई व पिटाई चल रही है गांव की औरतों को धान की पिटाई करते देखना अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि जौनपुर के इतिहास के बारे में बहुत सुना था मगर यह आकर जो प्यार व दुलार मिल रहा है वह किसी उपहार से कम नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know