मिर्जापुर में आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने की जिम्मेदारी अब पंचायत सहायक को सौंपने की तैयारी हो रही है। जिले में 804 पंचायत सहायक इस अभियान को गति देंगे। इन ग्राम पंचायत में आयुष्मान भारत योजना के 3 लाख 49 हजार 986 लाभार्थी है। जिनके उपचार का 3.89 करोड़ का भुगतान हुआ है। आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होने वालों की संख्या अभी महज 78842 है।
मिर्जापुर में पंचायत सहायक बनाएंगे आयुष्मान कार्ड:तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग, जिले को जल्द मिलेगी एक हजार मशीन
मिर्जापुर6 घंटे पहले
मिर्जापुर में आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने की जिम्मेदारी अब पंचायत सहायक को सौंपने की तैयारी हो रही है। जिले में 804 पंचायत सहायक इस अभियान को गति देंगे। इन ग्राम पंचायत में आयुष्मान भारत योजना के 3 लाख 49 हजार 986 लाभार्थी है। जिनके उपचार का 3.89 करोड़ का भुगतान हुआ है। आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होने वालों की संख्या अभी महज 78842 है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ. यूएन सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर से लगातार गति को तेज करने का काम किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड अभी तक जिला और मंडलीय चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व 12 विकास खण्ड और सहज सेवा केन्द्र के माध्यम से बनाया जा रहा है।
पंचायत सहायक बनाएंगे कार्ड
इसके बावजूद योजना के तहत कार्ड बनाने को गति नहीं मिल पा रहा था। अब प्रदेश सरकार की पहल पर पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक के द्वारा कार्ड बनाया जायेगा। जिले के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत सहायक को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
804 पंचायत सहायकों को मिलेगी जिम्मेदारी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जनपद के 804 पंचायत सहायक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों समेत प्रभारी चिकित्साधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। कार्ड बनाने के लिए शासन स्तर से एक हजार मशीन भी जल्द जिले को मिल जायेगी। उसके बाद निश्चित रूप से कार्ड बनाने की गति और तेज हो जायेगी। इसके बाद हम जल्द से जल्द 13 लाख परिवार का कार्ड बनाने में सफल हो जाएंगे। उसके बाद सभी को आयुष्मान योजना के तहत एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार सरलता से ले सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know