औरैया // बदलते मौसम में डेंगू के साथ वायरल बुखार, खांसी जुकाम ने लोगों को परेशानी कर रखा है सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है मगर अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा है शनिवार को शहर के 50 शैया जिला अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा सुबह आठ बजे खुलने वाली ओपीडी में दस बजे तक कई विशेषज्ञ नहीं पहुंचे थे सीएमएस डॉ. राजेश मोहन गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चेस्ट विशेषज्ञ समेत कई डॉक्टरों के कमरे भी पूरी तरह खाली पड़े थे पता चला कि सीएमएस पांच दिन की छुट्टी पर हैं इधर, अस्पताल में कुछ मरीज बुखार से पीड़ित होकर पहुंचे, जो जांच व डॉक्टर का इंतजार करते दिखे वहीं कुछ मरीज ऐसे थे जिन्हें शुक्रवार को जांच लिखी गई थी तो वह जांच कराते नजर आए शनिवार को दोपहर दो बजे तक करीब 300 से अधिक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे जिनमें अधिकांश बुखार से पीड़ित पाए गए सत्तेश्वर निवासी रजनीश ने बताया कि बेटी मानवी को बुखार आ रहा था, सुबह नौ बजे अस्पताल पहुंचे तो कोई फिजीशियन नहीं मिला करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद एक डॉक्टर आईं, तब उन्होंने बेटी को दिखाया इस तरह की अव्यवस्था से मरीजों में डाक्टरों के खिलाफ बेहद आक्रोश है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know