*तारुन थाना क्षेत्र के बल्लीपुर कृपालपुर गांव में लकड़कट्टों का हरे प्रतिबंधित पेड़ पर चला आरा।*
*अयोध्या।*
शासन और प्रशासन की लाख शक्ति के बाद भी अवैध लकड़ी कटान का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है वन विभाग की मिलीभगत से प्रतिबंधित हरे वृक्षों को काटकर बड़े पैमाने पर माफियाओं की पौ बारह हो रही है। कटान की निरंकुशता का आलम यह है कि वन विभाग सरेआम हो रहे कटान पर ना तो कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही शिकायत होने के बावजूद इसे संज्ञान ले रहा है। लकड़ी के अवैध कटान में लगे लकड़ कट्टों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वन विभाग की शक्तियों से बेपरवाह वह तारुन थाना क्षेत्र में सरेआम प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काट रहे हैं। *ताजा मामला तारुन थाना क्षेत्र के बली कृपालपुर गांव से संबंधित बताया जाता है जहां पर हरे प्रतिबंधित महुआ के पेड़ को भारी तादाद में काटकर कानून को ठेंगा दिखाने का काम किया गया है।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know