बलरामपुर । जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में कम्पोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षका का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गयी ।
बताया जा रहा है कि शालनी कुशवाहा रेहरा बाजार के उदयपुर कम्पोजिट विधालय में तैनात थी और रेहरा बाजार में किराए के एक मकान में रहती थी । आज सुबह उसकी सहेली शिक्षका अंजली कविता जब उसे बुलाने उसके कमरे पर गयी तो शालनी का संदिग्ध अवस्था मे कमरे में शव पड़ा मिला । कविता द्वारा शोर मचाने पर आस पास के रहने वाले इकट्ठा हो गए और शिक्षका को रेहरा बाजार के सामुदायिक केन्द्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । आशंका जताई जा रही है कि शालनी कुशवाहा की मौत करंट लगने से हुई है । मृतका का शरीर पानी से भीगा हुआ था और उसके पास पानी गर्म करने वाला गीजर रॉड पड़ा मिला है ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि मृतका शालनी कुशवाहा लखनऊ के ख़ाला बाजार क्षेत्र की रहनी वाली थी और नवम्बर 2015 में नियुक्ति हुई थी । मृतक शिक्षका पिछले 7 वर्षों से रेहरा बाजार क्षेत्र के उदयपुर विद्यालय में पढ़ाती थी । दीपावली की छुट्टी में घर गयी थी । आज ही वह लखनऊ से लौट कर रेहरा बाजार अपने कमरे पर आई थी । उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है परिजन बलरामपुर पहुँच रहे है ।
रेहरा बाजार थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । रिपोर्ट मिलने पर आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know