पावरलूम बुनकरों की जियोटैगिंग आवश्यक
प्रदेश के पावरलूम बुनकर अपने पावरलूम की जियो टैंगिग आवश्यक करायें
लखनऊः 14 नवम्बर, 2022
समस्त पावरलूम बुनकरों/संचालकों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश में पावरलूम बुनकरों की जियोटैगिंग योजना का कार्य यू0पी0 इण्डस्ट्रियल कन्सल्टेन्ट्स लि0, लखनऊ द्वारा घर-घर जाकर कराया जा रहा है।
यह जानकारी संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 कानपुर श्री के0पी0 वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के पावरलूमों की वास्तविक संख्या की जानकारी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उनके द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों का आवश्यकतानुसार प्रसार तथा सम्बन्धित डाटा का संकलन करना है। जियोटैगिंग का लाभ पावरलूम बुनकरों को प्रदान करने एवं उनके डाटा का संकलन करने हेतु पावरलूम बुनकरों हेतु हेल्पलाईन नं0- 18002126844 तथा ई0 मेल- हमवजंहहपदहीमसचसपदम /हउंपसण्बवउ जारी की गयी है। अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरण का जियो टैगिंग कराने हेतु बुनकर (प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक) उपरोक्त हेल्पलाईन नं0 एवं ईमेल पर सम्पर्क कर सकते है।
श्री वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त पावरलूम बुनकर बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरणों की जियोटैंगिग करा कर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने को पात्रता की श्रेणी में लाए।
प्रदेश के पावरलूम बुनकर अपने पावरलूम की जियो टैंगिग आवश्यक करायें
लखनऊः 14 नवम्बर, 2022
समस्त पावरलूम बुनकरों/संचालकों को सूचित किया जाता है कि प्रदेश में पावरलूम बुनकरों की जियोटैगिंग योजना का कार्य यू0पी0 इण्डस्ट्रियल कन्सल्टेन्ट्स लि0, लखनऊ द्वारा घर-घर जाकर कराया जा रहा है।
यह जानकारी संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उ0प्र0 कानपुर श्री के0पी0 वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जियो टैगिंग का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के पावरलूमों की वास्तविक संख्या की जानकारी एवं क्षेत्रीय स्तर पर उनके द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों का आवश्यकतानुसार प्रसार तथा सम्बन्धित डाटा का संकलन करना है। जियोटैगिंग का लाभ पावरलूम बुनकरों को प्रदान करने एवं उनके डाटा का संकलन करने हेतु पावरलूम बुनकरों हेतु हेल्पलाईन नं0- 18002126844 तथा ई0 मेल- हमवजंहहपदहीमसचसपदम /हउंपसण्बवउ जारी की गयी है। अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरण का जियो टैगिंग कराने हेतु बुनकर (प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक) उपरोक्त हेल्पलाईन नं0 एवं ईमेल पर सम्पर्क कर सकते है।
श्री वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के समस्त पावरलूम बुनकर बंधुओं से अनुरोध है कि वे अपने पावरलूम एवं सहायक उपकरणों की जियोटैंगिग करा कर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने को पात्रता की श्रेणी में लाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know