*संवाददाता:- राम कुमार यादव*



बहराइच:- पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय बेहटाभया के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम को देख कर भाव विभोर हुए विधायक सुरेश्वर सिंह।

माता शत्रु: पिता वैरी,येन बालो न पाठित:

न शोभते सभा मध्ये,हंस मध्ये वको यथा।

*चाचा नेहरू जिया करो,दूध बतासा पिया करो।*


(बहराइच)सन अट्ठारह सौ नवासी में जिला प्रयागराज के आनंद भवन में जन्में भारत वर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री एवम भरतीय बच्चों के लोकप्रिय चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू  के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया विकास खण्ड तजवापुर में बहुत ही हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महसी के यशश्वी विधायक सुरेश्वर की उपस्थित में मनाया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए,नन्हे मुन्ने परिषदीय बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिकरण ने विधायक जी का मन मोह लिया,विधायक जी ने बच्चों को कइयों बार नकद पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह(गोलू भैया)दिवाकर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अब्यक्त राम तिवारी,वित्त एवं लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी,मुख्यालय बीरेंद्र नाथ द्विवेदी,खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, राधेश्याम वर्मा,खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक,जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय,जय सुख लाल मिश्र,बृजेश गुप्ता,भुवनेश्वर पाठक,सुनील मिश्रा,प्रद्युम्न कुमार पांडेय,देवेंद्र सिंह,अनिल सिंह,ज्ञानेंद्र पाल आजाद,नफीस अहमद,मृत्युंजय शुक्ल,रश्मि प्रभाकर,ब्रह्मेन्द्र शुक्ल,अनुप्रिया श्रीवास्तव,रोली सारस्वत,मोनिका वर्मा,सतीश कुमार पांडेय,चन्द्र शेखर नागवंशी,प्रीती शर्मा,सुरेश यादव सहित सैकड़ो शिक्षक,अभिभावक उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने