चरित्र निर्माण व आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

बलरामपुर/
आर्य समाज की ओर से डीएवी इण्टर कॉलेज में आयोजित चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार देर शाम को हुआ। समापन दिवस पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर लोगों की खूब प्रशंसा बटोरी। 
समापन दिवस के मुख्य अतिथि आर्य समाज के प्रदेश प्रधान देवेन्द्र पाल आर्य, विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी व आर्य समाज बलरामपुर प्रधान संजय तिवारी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री आर्य ने कहा कि आर्य समाज बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। अनुशासन से ही जीवन बेहतर बन सकता है। प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को मिली शिक्षा का निरंतर अभ्यास करना चाहिए जिससे अपनी सुरक्षा के लिए वह हमेशा तैयार रहें। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि आर्य समाज के प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन अद्भुद है। आज के परिवेश में अभिभावक बच्चों को सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा के अभाव के कारण भेजने से कतराते हैं। बेटियां प्रशिक्षण के माध्यम से अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में अवश्य होना चाहिए। प्रशिक्षण से बच्चों में अपनी सुरक्षा को लेकर आत्म विश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में आए आचार्य आनन्द पुरसार्थी, रामेन्द्र देव सिंह, डा. देवेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. सतीश सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय आदि अतिथियों को आर्य समाज बलरामपुर प्रधान संजय तिवारी ने स्मृति चिन्ह, पुस्तक व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समापन दिवस पर बालक एवं बालिकाओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। इसके पूर्व आर्य समाज के लोगों ने डा. सत्य प्रकाश आर्य की पुस्तक प्रभु के द्वार का विमोचन किया। इस अवसर पर डा. अजय सिंह पिंकू, रामदेव आर्य, दिलीप आर्य, दिनेश आर्य, सुखदेव आर्य, अनिल नैय्यर, कृष्ण कुमार आर्य, मेजर हरि प्रकाश वर्मा, दीप श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद थे।
उमेश चंद्र तिवारी
 हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने