बहराइच:- जनजातीय गौरव दिवस’’ में जिले के थारू कलाकारों ने हुरदंगवा नृत्य की प्रस्तुति से बांधा समा


बहराइच 15 नवम्बर। भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर सेवा समर्पण संस्थान, सेवा कुंज आश्रम, चपकी, कारीडाड, थाना बभनी जनपद सोनभद्र में आयोजित ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ के अवसर पर जनपद के ग्राम सोहनी पो. बलई गॉव के थारू सांस्कृतिक दल सुश्री राज कुमारी एण्ड पार्टी के 12 सदस्यीय दल को लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ की ओर से ‘‘हुरदंगवा’’ नृत्य प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित ‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ में जनपद के थारू बाहुल्य ग्राम के सांस्कृतिक दल ने थारू नृत्य कला की सशक्त प्रस्तुति से मौजूद अतिथियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन को सम्मोहित किया। 


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त, 2022 तक आयोजित हुए ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ में थारू बाहुल्य ग्राम बलई गॉव के सांस्कृति दल सुश्री राज कुमारी एण्ड पार्टी को माडर्न पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन व हरियाली रिसार्ट में राम-सीता विवाह गीत ‘‘चनना पिरही देहनै धाराई, चौमुख दियाना देत जलाई’’ की प्रस्तुति का अवसर प्राप्त हुआ था। सांस्कृतिक दल की मनमोहक प्रस्तुति पर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम को अर्द्ध शासकीय पत्र भेज कर सम्बन्धित दल को इम्पैनल्ड करने की संस्तुति पर सांस्कृतिक विभाग में दल को इम्पैनल्ड भी किया गया है। 
                    

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने