उतरौला(बलरामपुर) त्यौहारों के सीजन से फुर्सत मिलने के बाद अब बारी आने वाली है राजनैतिक त्यौहार की।बात हो रही है नगर निकाय के चुनावी माहौल की जिसमे अभी यह नही तय हो पाया है कि सामान्य के अलावा सीट किस वर्ग समाज के पक्ष में जा पाएगी।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए इस बार क‌ई दावेदार ताल ठोकने को बेताब हैं।
                                 पिछले सामाजिक-राष्ट्रीय त्यौहारों में दावेदारों द्वारा अपनी अपनी पहचान बनाने के लिए समूचे नगर को होर्डिंग्स बैनरों के माध्यम से पाट दिया गया जिसमें क‌ई न‌ए चेहरे उभरकर सामने आ रहे हैं।सही मायनो में अगर देखा जाए तो दावेदारी मे सबसे लंबी लाइन भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी की है जिसमें अभी से प्रचार प्रसार के लिए सभी दावेदार अपनी ताकत झोंकते हुए लोगों से मिलकर राम जुहार कर रहे हैं।आचार संहिता लागू होने से पूर्व सभी दावेदारों ने नगर के चारों तरफ अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।फिलहाल अभी तक बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रत्याशी प्रचार के लिए नजर नहीं आ रहा है।बता दें कि सभी दलों के दावेदार जहां एक तरफ जातीय आंकड़ों को ध्यान में रखे हुए हैं वहीं दूसरी ओर पार्टी से टिकट मिलने पर अपनी अपनी जीत भी सुनिश्चित किए हुए हैं।वर्तमान समय में ऊपर से नीचे तक भाजपा सरकार होने के चलते भाजपा से टिकट पाने वाले प्रत्याशी तो सौ फीसदी चुनाव जीतने का दावा ठोक रहे हैं। 
अंत मे सीट किस वर्ग समाज के पाले में जाएगी यह अभी समय के गर्भ में है मगर इस समय प्रतिदिन देर शाम तक नगर के चौराहों के अगल बगल बने होटलों पर चाय की चुस्कियों के साथ चुनावी माहौल से बाजार गर्म होते हुए देखा जा सकता है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने