एचआरए की नूबा फातिमा अव्वल, भारतीय विद्यालय की क्रांति वर्मा द्वितीय, एचआरए की पारुल वर्मा तृतीय, स्कालर्स एकाडमी के हिमेश जायसवाल व हुदा एजाज तथा एचआरए के हरीश चौरसिया ने संयुक्त रुप से प्राप्त किया चौथा स्थान
प्रधानाचार्य के के सरोज ने सभी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
उतरौला (बलरामपुर)। डीआईओएस गोविन्द राम के निर्देशानुसार भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला के परिसर में प्रधानाचार्य केके सरोज के नेतृत्व में भारत में नेट जीरो बनाने में ऊर्जा संरक्षण का योगदान विषय पर तहसील स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एचआरए इण्टर कालेज की छात्रा नूबा फातिमा ने प्रथम, भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज की छात्रा क्रान्ति वर्मा ने द्वितीय, एचआरए की पारुल वर्मा ने तृतीय, स्कालर्स एकाडमी इण्टर कालेज के हिमेश जायसवाल व हुदा एजाज तथा एचआरए के हरीश चौरसिया ने संयुक्त रुप से चतुर्थ तथा भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज की छात्रा ऋतु बंगाली एवं तान्या गुप्ता ने संयुक्त रुप से पांचवाँ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, एचआर ए, स्कालर्स एकाडमी एवं भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज उतरौला ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य केके सरोज ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर राजकीय बालिका की शिक्षिका शमा खान,एचआरए के अमीरुल्लाह, स्कालर्स एकाडमी के राजेश कुमार त्रिपाठी एवं भारतीय विद्यालय के शिक्षक राम मोहन श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, दुर्गा प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार, शरद श्रीवास्तव, यशपाल सिंह, दीपक चौरसिया, दुर्गेश कुमार, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, श्रीमती शिल्पी केसरी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी ईश्वर सरन वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, इन्द्र बहादुर, मंगल प्रसाद, नान बाबू, अमरनाथ, दिनेश एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
-----
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know