संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर - राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित 4 दिवसीय जिला स्तरीय 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर में रविवार को धनाराम राजपुरोहित पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में स्काउट गाइड ने लोक नृत्य, गैर नृत्य, घूमर, चकरी, कालियो कूद पंडियो मेला नृत्य में सुन्दर प्रस्तुति दी।
इस इवसर पर पूर्व मंत्री धनराज राजपुरोहित ने कहा की 18वीं राष्ट्रीय स्काउट
गाइड जम्बूरी रोहट पाली में दिनांक 04 से 10 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जायेगी
जिसमे जालोर जिले से 200 स्काउट व 100 गाइड एवं 8 जम्बूरी दल नेता, दल नेत्री भाग
लेगे और जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर में जालोर जिले के स्काउट गाइड उत्साह पूर्वक तैयारी
कर रहे है जो काबिले तारीफ है। जम्बूरी में उत्कर्ष प्रदशर्न करे ऐसी में कामना करता हूँ।
स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ पहनाकर धनाराम राजपुरोहित पूर्व मंत्री का स्वागत किया
गया।
इस अवसर पर अन्शु बाला प्रधानाचार्या रा.बा.उ.मा.वि. आहोर ने भी स्काउट गाइड के कार्य की प्रशंषा की।
प्रारम्भ में सी. ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने जम्बूरी में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया और उन्होने कहा की इस जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर में जिले के 9 विद्यालयों से 76 स्काउट गाइड सम्मिलित हुए हैं। शिविर के दौरान ही आदर्श मॉडल टेन्ट भी बनवाया जा रहा है।
इस तैयारी शिविर में बखेडू राम स्काउटर रा.उ.मा.वि. कुंआरड़ा, दलपत सिंह जोधा स. उ.मा.वि. मोहिवाड़ा, मदन सिंह स्काउटर रा.उ.मा.वि. पावटा, गजा राम स्काउटर स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल वालेरा (सायला), श्रीमती सुनीता बोहरा गाइडर रा.बा.उ.मा. वि. आहोर, श्रीमती राजा विश्नोई गाइडर के.जी. बी. वी. जालेरा कला, रानीवाड़ा, सुश्री ईशा कंवर के जी.बी.वी. पुनासा, भीनमाल, सुश्री भूमिका सोलंकी गाइडर सुबोध विद्या मंदिर उ.मा.वि. जालोर, श्रीमती रेणु चौधरी डॉ. बी. आर. अम्बेडकर बालिका आवासीय विद्यालय भैंसवाड़ा आदि शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह कार्यक्रम महावीर मूख बधिर आवासीय विद्यालय जालोर में आयोजित किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने