औरैया // शेरगढ़ घाट स्थित जर्जर यमुना नदी पुल पर रविवार को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने अपनी मौजूदगी में लोहे के गाटर लगवाए जिससे कोई भी भारी वाहन पुल से न गुजर सके प्रतिबंध के बावजूद फर्राटा भर रहे भारी वाहनों के संबंध में अमर उजाला ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी इसे संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने ठोस कदम उठाया अब सिर्फ छोटे वाहन ही पुल से होकर झांसी, उरई की तरफ जा सकेंगे एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने एई व जेई की टीम के साथ पुल पर पहुंचकर लोहे के गाटरों को सड़क पर खुदाई कराकर लगवाया इस दौरान जालौन जिले के जेई भी मौजूद रहे अब पुल से सिर्फ छोटे वाहन ही निकल पाएंगे अधिकारियों का कहना है कि पुल में कंपन बहुत ज्यादा है प्रस्ताव तैयार कर भेजने और बजट पास होने में अभी थोड़ा समय लगेगा बजट मिलने के बाद ही पुल की मरम्मत का काम शुरू होगा ऐसे में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध किया जाना जरूरी है सूत्रों के अनुसार, पुल का मेंटीनेंस प्रत्येक पांच साल में कराए जाने का प्रावधान है, जो नहीं कराया गया इससे अचानक से पुल की हालत ज्यादा खराब हो गई है यमुना नदी पुल पर तकनीकी कमियों के चलते समस्या बनी है अधिशासी अभियंता ने बताया कि पुल की मरम्मत पर अनुमानित 15 करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे इस प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है स्वीकृति मिलते ही जल्द से जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने