संवादाता:- राम कुमार यादव
‘‘सरदार पटेल अमर रहे’’ के गगन भेदी नारों के बीच आयोजित हुई राष्ट्रीय एकता दौड़,
पानी टंकी चौराहा से डीएम ने दिखाई हरी झण्डी
बहराइच 31 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ जिले में धूम-धाम के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दौड़ (रन फार यूनिटी) को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पानी टंकी चौराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच बालमुकुन्द मिश्र, पीओ डूडा संजय सिंह, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ रैली का नेतृत्व करते हुए शहीद पार्क पहुॅच कर मौजूद अधिकारियों व अन्य के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पानी टंकी चौराहा से प्रारम्भ हुई राष्ट्रीय एकता दौड़ में शामिल सभी आयु वर्ग के बालक/बालिकाएं ‘‘सरदार पटेल अमर रहें’’ के गगनभेदी नारा लगाते हुए डीएम तिराहा होते हुए शहीद पार्क पहुॅचें जहॉ पर लोगों द्वारा माल्यार्पण कर सरदार पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास भवन से निकाली गई एकता रैली का शहीद पार्क पहुॅचने पर डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ एकता रैली का स्वागत किया। पीआरडी विभाग द्वारा आयोजित रैली में जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय गुप्ता के नेतृत्व में पी.आर.डी. स्वयंसेवक, युवक/महिला मंगल दलों के सदस्यों द्वारा बढ़ चढकर प्रतिभाग किया गया।
इसके पूर्व इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में प्रातः 08ः00 बजे नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने क्रीडाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने मौजूद गणमान्यजन व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know