औरैया // उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या खांडेराव में शनिवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। यहां जुआ खेल रहे स्कूल के चपरासी समेत चार जुआरियों को दबोचा बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है नगर के गौशाला रोड किराना बाजार स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या खांडेराव में मूकबधिर बच्चों को शिक्षित करने के लिए आवासीय प्रशिक्षण संचालित है यहां अक्सर सजने वाले जुए के फड़ के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने कई बार आपत्ति दर्ज कराई थी शनिवार की दोपहर जुआ खेले जाने की जानकारी लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने जुआ खेल रहे स्कूल के चपरासी सुशील कुमार समेत चार जुआरियों को पकड़ा मामले की जानकारी खंड शिक्षाधिकारी दीपक कुमार को भी दी गयी इसके बाद वो भी मौके पर पहुंचे और जांच की बीएसए विपिन कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know