मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल क्षेत्र के किसानों के गन्ने की निर्बाध आपूर्ति हेतु निकटवर्ती चीनी मिलों को किया गया गन्ना आवंटन
क्षेत्रीय गन्ना कृषकों के व्यापक हितों के दृष्टिगत गन्ना आयुक्त ने त्वरित निर्णय लेते हुए सुचारू गन्ना आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जारी किया आदेश
• उ.प्र. राज्य चीनी निगम लि., इकाई मोहिउद्दीनपुर, जिला-मेरठ की टरबाइन में आग लग जाने एवं मिल का शीघ्र संचालन सम्भव न होने के दृष्टिगत कृषक हित में लिया गया निर्णय
• चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के सुचारू रूप से संचालित होने तक कृषकों के पास उपलब्ध गन्ने की आपूर्ति हेतु की गयी वैकल्पिक व्यवस्था
• निकटवर्ती चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग, खतौली जिला-मुजफ्फरनगर, मवाना, किनौनी, नंगलामल एवं दौराला जिला मेरठ तथा मोदीनगर गाजियाबाद को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल क्षेत्र का गन्ना किया गया आवंटित
लखनऊ: 29 नवम्बर 2022
उ.प्र. राज्य चीनी निगम लि. इकाई मोहिउद्दीनपुर जिला मेरठ की टरबाइन में आग लग जाने की दुर्घटना की जांच हेतु प्रदेश सरकार के निर्देश पर मा. गन्ना मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास श्री संजय आर. भूसरेड्डी एवं जिलाधिकारी मेरठ श्री दीपक मीणा एवं अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों द्वारा तत्काल हादसा स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्ना किसानों से वार्ता की गयी तथा मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल का पुर्नसंचालन होने तक क्षेत्र के किसानों के गन्ने की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं उनके व्यापक हितों के दृष्टिगत त्वरित निर्णय लेते हुए गन्ना आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु गन्ना आयुक्त द्वारा निकटवर्ती चीनी मिलों को गन्ना आवंटन का आदेश किया गया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2022 को उ.प्र. राज्य चीनी निगम लि., इकाई मोहिउद्दीनपुर, जिला मेरठ की टरबाइन में आग लग लाने के कारण चीनी मिल का शीघ्र संचालन किया जाना सम्भव नहीं है। चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के प्रधान प्रबन्धक द्वारा कृषक हित में चीनी मिल क्षेत्र के गन्ने को निकटवर्ती चीनी मिल मवाना, किनीनी, मोदीनगर, नंगलामल, दौराला एवं खतौली को चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के सुधारू रूप से संचालित होने तक व्यावर्तित कराने का अनुरोध किया गया है ताकि कृषकों के पास उपलब्ध गन्ने की निबाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि निकटवती चीनी मिलों के महाप्रबन्धकों के साथ बैठक कर उन्हें गन्ना आवंटित किये जाने की सहमति ली गयी। तदुपरान्त चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के सुचारू रूप से संचालन होने तक वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 में मोहिउद्दीनपुर मिल गेट को चीनी मिल किनानी, मोदीनगर, मवाना एव खतौली को आवंटित किया गया है।
इसी के साथ गन्ना कय केन्द्र चन्द्रपुरा प्रथम, धन्तला प्रथम, धन्तला द्वितीय, नगलापातु पांची द्वितीय, तलहटा प्रथम, तलहटा द्वितीय, सेतकुओं नालपुर प्रथम, चन्द्रपुरा द्वितीय खदावली प्रथम, बहरानपुर, मटजन / पलीता एवं मुरादाबाद चीनी मिल नंगलामल को तथा गन्ना कय केन्द्र मौहम्मदपुर गूमी, सिवालखास प्रथम, सिवालखास द्वितीय, परतापुर, सीपुरा, पांचली खुर्द द्वितीय, महरौली कलंजरी प्रथम, कलजरी द्वितीय, गंगोल, खेडाबलरामपुर / इटायरा, चन्दसारा एवं घाट द्वितीय चीनी मिल दौराला को आवंटित किये गये है। आवंटी चीनी मिलें मोहिउद्दीनपुर मिल के सुचारू संचालन तक उपर्युक्तानुसार गन्ना खरीद करेंगी।
गन्ना आयुक्त, उ.प्र द्वारा की गई त्वरित व्यवस्था से मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल क्षेत्र के लगभग 20 हजार गन्ना किसानों की गन्ना आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी एवं आगामी फसलों विशेषकर गेहूं की बुवाई में सुविधा होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know