जौनपुर। गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल (क्षतिग्रस्त हो गया है) पर भारी व ओवरलोड वाहनों को रोकने के संबंध में
जौनपुर। दिनांकः-05.11.2022 से लखनऊ माझी घाट मार्ग (जौनपुर से आजमगढ़ मार्ग) में गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल (क्षतिग्रस्त हो गया है/ रेलिंग टूट कर निचे गिर गई है।) पर भारी व ओवरलोड वाहनों को रोकने के संबंध में निम्नाअंकित रूट डायवर्जन व्यवस्था अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग जौनपुर के पत्रांकः298/st/bridge/22 दिनांकितः 04.11.2022 के निर्देशानुसार लागू की जाती है।
1. इलाहाबाद की ओर से शाहगंज व आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन/ ओवरलोड वाहन के लिए मुंगरा बादशाहपुर से सुजानगंज हुए होते हुए शाहगंज के लिए जाएंगे, जहां से अंबेडकर नगर, फैजाबाद, आजमगढ़ जा सकेगे। 2. मिर्जापुर की ओर से आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए मड़ियाहूं से जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड़ होते हुए आजमगढ़ के लिए जा सकेंगे। 3. वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाले भारी व ओवर लोड वाहनों के लिए जलालपुर से थाना गद्दी से केराकत से खुज्जी मोड होते हुए आजमगढ़ जा सकेंगे। 4. आजमगढ़ से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहन प्रसाद तिराहे से केराकत से थाना गद्दी होते हुए जलालपुर जाएंगे, जहां से वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ इत्यादि स्थानों पर जा सकेंगे। 5. शाहगंज से की ओर से आने वाले भारी वाहन व ओवरलोड वाहनों के लिए पचहटिया से प्रसाद तिराहा होते हुए केराकत से थाना गद्दी से जलालपुर होते हुए वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद, सुल्तानपुर इत्यादि को जा सकेंगे। नोट सुल्तानपुर वाराणसी बाईपास पर जौनपुर उतरने वाले पॉइंट पर जैसे हाउज तिराहा, पकड़ी तिराहा, अलीगंज तिराहा पर ट्रैफिक का पुलिस बल लगाकर आजमगढ़ व शाहगंज जाने वाले भारी वाहनों को शहर की ओर आने से रोका जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know