जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर के नरेन्द्र देव इंटर कालेज में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सोमवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का हमारे लिए गर्व की बात है। खेल जीवन में बहुत ही आवश्यक है।यह प्रतिस्पर्धा संग स्वास्थ्य में भी लाभदायक है।एन डी कालेज के प्रधानाचार्य लखमी चंद की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में ब्लाक की 14 न्याय पंचायतों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चिलवनिया के अविनाश एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कन्नूपुर की प्रियंका ने बाज़ी मारी।100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय कांदीपुर के अंगद व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर की
प्रीति आगे रही।200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चिलवनिया के अविनाश एवं बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर की मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बाहापुर की विभापाल व बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चिलवनिया के अविनाश ने जीत का परचम लहराया। प्राथमिक स्तर पर बालिका व बालक वर्ग में कबड्डी में भाऊकुआ का दबदबा कायम रहा।खो खो में बालक व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही।
नगर के नरेन्द्र देव इंटर कालेज परिसर में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विक्रम प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने बच्चों की हौसला अफजाई की कहा कि पूरे मन से पढ़ाई करें और खेल में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। प्राथमिक विद्यालय लाभापार की नीलम मौर्या,रेखा सिंह,नीलम यादव द्वारा बनाई गई रंगोली को अधिकारियों ने काफी सराहा।
खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने मित्रसेन वर्मा,श्वेता सिंह,किरन चौधरी,संजय सिंह,उमेश यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, अर्चना गौतम,निशात अहमद,दिनेश वर्मा, मोहम्मद कासिम,मुईद अख्तर,रवि प्रकाश चौधरी के साथ अतिथियों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ शर्मा व हरिश्चंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर राजेश यादव, मोहम्मद शारिब अरविंद यादव,सूर्नाथ, सुहैल अहमद, जानिसार अख्तर, मेहंदी रजा, दिनेश, रवींद्र कुमार, आशा राम आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know