केराकत। स्टे के बावजूद पड़ोसी ने गिराई चहारदीवारी
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से पुनः चहारदीवारी बनवाने की मांग की
केराकत,जौनपुर। विवादित जमीन पर कोर्ट से स्टे के बावजूद एक पक्ष ने बनी बनाई चहारदीवारी गिरा दिया। पीड़ित ने कोतवाली थाना की पुलिस से पुनः चहारदीवारी बनाने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के भड़ेहरी गांव निवासी देवेन्द्र विश्वकर्मा का उनके पड़ोसी से जमीन को लेकर झगड़ा है। मामला दीवानी न्यायालय में भी चल रहा है। देवेन्द्र की ओर से कोर्ट ने स्टे ऑर्डर दिया है। देवेन्द्र का आरोप है कि इसके बावजूद पड़ोसी ने दबंगई के बल पर चहारदीवारी गिरा दिया। देवेन्द्र ने कोतवाली थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुनः चहारदीवारी बनवाने की मांग की है। थानागद्दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know