उतरौला(बलरामपुर) किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान क्रांति यूनियन जिलाध्यक्ष खलील शाह के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि बाढ़ के समय रामपुर बगनहा व विश्रामपुर के बाशिंदों ने सरयू नहर व सड़क पर रहकर अपना गुजारा किया था ,हल्का लेखपाल की लापरवाही से रामपुर बगनहा व विश्रामपुर गांव बाढ़ प्रभावित नहीं घोषित हो सका।जिसके चलते वहां के लोगों को बाढ़ राहत व अन्य सुविधा से वंचित होना पड़ा। उन्होंने मांग की नए सिरे से सर्वे कराकर बाढ़ पीड़ितों को मुवावजा दिलाया जाए तथा दोषियों के विरूध्द कार्यवाही की जाए।ज्ञापन में गन्ना किसानों का बकाया मूल्य का भुगतान कराया जाने की मांग शामिल है।
इस मौके पर बच्छराज वर्मा,सत्य राम यादव,बड़ेलाल पाण्डेय,राम उजागर वर्मा,राधेश्याम पाण्डेय,राम बहादुर,राम करन वर्मा,राघव राम,श्रीचन्द मौर्य,जगदंबा प्रसाद,अंकुश पाण्डेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know