सुजानगंज। चिकित्साधिकारी बनने पर डाॅ श्रृष्टि वर्मा का हुआ ननिहाल में स्वागत
यूपीएससी में चयन होने पर डाॅ श्रृष्टि वर्मा चिकित्सा अधिकारी बन कर आई है ननिहाल
सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलवार सुजानगंज में यूपीएससी में चयन होने पर चिकित्सा अधिकारी बनकर पहली बार ननिहाल आई डाॅ श्रृष्टि वर्मा का भव्य स्वागत उनके ननिहाल में किया गया।
विदित हो कि बेलवार निवासी श्रृष्टि वर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में ही यू पी एस सी में चयनित होकर चिकित्सा अधिकारी पद पर चयनित हुई हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में अतिरिक्त चिकित्साधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभालेगी। पहली बार जब अपने मामा श्याम जी पटेल के घर आई तो मामा के परिवार वालों , गांव के साथ साथ अन्य लोगों ने एयरपोर्ट पर पहुंच कर उनका भव्य स्वागत किया। उनको फूल मालाओं से लाद दिया। उनके मामा श्याम जी ने बताया कि श्रृष्टि शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्र थी। उनकी स्मरण शक्ति बहुत ही तेज थी। उसी का परिणाम है कि आज यू पी एस सी में चयनित होकर हम लोगों का नाम रोशन कर रहीं हैं। वहीं पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान डाॅ श्रृष्टि वर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर दिन-रात एक डरावना तनाव था, यदि मैं हंसी नहीं तो मर जाती बहुत हंसी आती है मुझे उन लोगों पर जो मुझे मुझसे ज्यादा जानते थे। खेल कर पाने का मजा ही कुछ और है रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है हार तो जिंदगी का हिस्सा है हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है। हम उन हालातों से गुजरे जहां सुनने वाला हिम्मत छोड़ देता है और दिखने वाला दम ऐसे हालातों से गुजरते हुए आज इसका पूरा श्रेय हमारे नानी माता पिता और हमारी हृदय प्रिय मित्र डॉक्टर सुमन और डॉक्टर प्रियंका को जाता है। इसी दौरान मामा के घर वालो ने बताया की उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सर्वेश पटेल, सान्याल मोदनवाल संतोष द्विवेदी, बड़े मामा राम जी, भगन पृथ्वीपाल जीजा धर्मराज सहित भाई-बहन मौसा मौसी आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया, लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know