औरैया // जनपद की सीमा पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर छह माह तक प्रयोगात्मक रूप से फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव करने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है यह ट्रेन अब बुधवार से कंचौसी में रुकेगी उत्तर-मध्य रेल प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या13413/13414 व 13483/13484 फरक्का एक्सप्रेस का कंचौसी स्टेशन पर छह माह का प्रयोगात्मक रूप से ठहराव देने का निर्णय लिया है 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रात 10:19 बजे पर पहुंचेगी और एक मिनट तक रुककर 10:20 बजे रवाना होगी यह ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन मालदा टाउन से 22 नवंबर को चलेगी और कंचौसी स्टेशन पर दिनांक 23 नवंबर को पहुंचेगी 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 03 :54 बजे पर पहुंचेगी और एक मिनट के स्टाप के बाद 03:55 बजे रवाना होगी अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पांच दिन पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर कंचौसी में कैफियत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी सांसद की मांग पर फरक्का एक्सप्रेस का कंचौसी में ठहराव मिला है यहां बता दें कि कंचौसी रेलवे स्टेशन पर इस समय कानपुर की ओर जाने के लिए तीन स्पेशल मेमू और इटावा की ओर जाने के लिए दो स्पेशल मेमू का ठहराव हो रहा है इससे यहाँ से जाने आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
औरैया :- कंचौसी स्टेशन में अब फरक्का एक्सप्रेस का भी होगा ठहराव।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know