उतरौला(बलरामपुर)क्षेत्र मे इन दिनों स्वास्थ विभाग की मेहरबानी से झोलाछाप डाक्टरों का मकड़जाल फैलता जा रहा है।अपने अपने क्लीनिक खोल कर बैठे झोलाछाप चिकित्सक भोली भाली जनता की जेब पर खुले आम डाका डाल रहे हैं।यह सब‌कुछ जानकर भी जिम्मेदार मौन बने हुए हैं।
       कारण यह भी है कि झोलाछाप डाक्टरों को रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारी इस खेल को अंजाम दे रहे हैं।बताते चलें कि इन दिनों क्षेत्र के शहर व ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डाक्टरों का मकड़जाल फैलता जा रहा है।जिनके चक्कर में केवल अनपढ़ ही नहीं बल्कि पढ़े लिखे लोग भी फंसते जा रहे हैं।कम पैसों में इलाज कराने को लेकर वह बड़ी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।क‌ई डाक्टर तो ऐसे हैं जो कम पढ़े लिखे होने पर भी डाक्टर बने बैठे हैं।स्वास्थ विभाग द्वारा जब कभी इन पर अभियान चलाया भी गया तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया या फिर राजनेता के सहारे बचकर निकल गया।
इसके अलावा यह झोलाछाप डाक्टर मरीजों को खून,पेशाब,बलगम,एक्सरे की भी सलाह देते हैं तथा लैब का नाम बताकर मरीजों को वहां भेजते हैं।जहां पर कमीशनखोरी के चलते मरीजों से जांच के नाम पर हजारों  रुपये वसूले जाते हैं।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने