संवाददाता:- राम कुमार यादव



बहराइच:- राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है:- वृजभूषण शरण सिंह


सांसद कैसरगंज ने दलिया प्लाण्ट का किया उद्घाटन


पंडितपुरवा में हाट बाजार का भी किया शिलान्यास

 


बहराइच(ब्यूरो)  मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह द्वारा जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह, पूर्व प्रमुख मुन्ना सिंह व अन्य अतिथियों के साथ फखरपुर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत प्रयास प्रेरणा महिला लघु उद्योग हैबतपुर में स्थापित दलिया प्लांट का उदघाटन किया गया।  इसके अलावा ग्राम हैबतपुर के पंडितपुरवा में हाट बाजार का भी शिलान्यास भी किया गया। सांसद  ने श्रीरामजानकी हनुमान मंदिर बटुरहा के जीर्णाेद्धार कार्य का भी उद्घाटन किया। 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की टिप्स दिया। सांसद  ने कहा राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है।सभी महिलाएं गाय को पालकर दूध, दही, घी, घर पर ही तैयार करें। किसान खुद सब्जी उगायें। देशी आंटा देशी चावल पर विश्वास करें। 
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि विकास के क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं। सभी इसी तरह एकता में रहकर अच्छी आजीविका पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि महिलाएं एक साथ मिलकर स्वावलंबी बनकर समाज गांव के विकास के लिए भी कार्य कर सकती है। जबतक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता। पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सिंह को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर शैलेन्द्र सिंह सहित प्रधान आनन्द प्रकाश शुक्ल, प्लांट मालिक अजय शुक्ला, अंचल शुक्ल, आदर्श सिंह, श्यामजी त्रिपाठी, मोहन अवस्थी, धर्मेंद्र शुक्ल, रामनरायन यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने