अभिलाषा एफएनयू। पहली बार में तो नाम सुनकर इस बात पर ही ध्यान जाता है कि ये एफएनयू क्या है? उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ताल्लुक रखने वाली अभिलाषा हॉलीवुड में तेजी से अपनी जगह बना रही हैं। पत्रकार बनने की ख्वाहिश लिए पढ़ाई करते करते उन्हें दूरदर्शन में काम करने का न्योता मिला, लेकिन शुरुआती दिनों में ही उन्हें समझ आ गया कि मीडिया के प्रति उनका प्रेम खबरों से ज्यादा उस कल्पनालोक को लेकर है जिसे फिल्मों के जरिये रचा जा सकता है। अभिलाषा लॉस एंजेलिस आईं। फिर न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में पढ़ाई शुरू की और तभी कोरोना आ गया। लेकिन अभिलाषा ने हिम्मत नहीं हारी। वह अपने काम मे लगी रहीं और अब उन्हें अच्छे-अच्छे निर्माताओं से स्क्रिप्ट मे साथ देने का बुलावा आता रहता है। वह हॉलीवुड की चर्चित स्क्रिप्ट सुपरवाइजर बन चुकी हैं।
जब कोरोना दुनिया में आया तो तमाम लोगों के कामकाज धीमे पड़ गए लेकिन अभिलाषा के करियर ने इसी के बाद रफ्तार पकड़ी। वह बताती हैं, ‘साल 2020 से लेकर अब तक मैं हॉलीवुड के करीब 60 फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट से जुड़ चुकी हूं। इस दौरान मुझे एरिक रॉबर्ट, लियोन ब्रिजेस, टोरी स्पेलिंग जैसे नामचीन लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। हाल ही में मैंने ‘ए मिरेकल बिफोर क्रिसमस’ में अपना काम पूरा किया है
मीरजापुर की बेटी ने नाम रोशन किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know