अम्बेडकर नगर न्यूज

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखण्ड जहाँगीरगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग में समाजसेवी ने कहा कि लगातार बढ़ती कीमतों के कारण रसोई गैस सिलेंडर आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को महंगी गैस खरीदने की झंझट से मुक्त करने की पहल अम्बेडकर नगर जनपद के विकासखण्ड जहाँगीरगंज के ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग में एक स्वयंसेवी संस्था ने की है। बीपीएल परिवारों को मुफ्त प्रदूषणरहित चूल्हे वितरण की शुरुआत बुधवार को समाजसेवी आफताब आलम उर्फ बब्लू भाई ने ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग से की है।स्वयंसेवी संस्था की ओर से ग्राम पंचायत के प्रत्येक गरीब मजदूर परिवारों को यह चूल्हे निशुल्क दिया जायेगा । लोहा और स्टील से बने इस चूल्हे की खासियत यह है कि इसमें ईंधन के रूप में पेड़ की पतली टहनियों को जलाने में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन धुंआ नहीं उठता है।ग्राम पंचायत देवरिया बुजुर्ग में प्रदूषण रहित चूल्हे का निशुल्क वितरण कार्य का शुभारंभ समाजसेवी आफताब आलम उर्फ बब्लू भाई द्वारा किया गया। समाजसेवी आफताब आलम ने बताया कि यह चूल्हा बीपीएल परिवारों को लगभग 120 लोगों को दिया गया । जिनके घर में गैस कनेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है, ऐसे हर परिवार को ग्राम पंचायत क्षेत्र में वितरण किया जाएगा। इस चूल्हे में जलाने के बड़े पेड़ काटने की जरूरत नहीं है । यह छोटी-छोटी टहनियों से जलाया जाता हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने