.                        
 उत्तर प्रदेश:-
महराजगंज:-जिले के थाना निचलौल क्षेत्र में चौकी शीतलापुर के इलाके में पिछल हफ्ते शुरु हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कवच अभियान का रविवार को पुलिस के साथ पब्लिक मीटिंग हुई। इस जनसभा में पुलिस के सामने लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी। पुलिस के अधिकारियों ने भी लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया थाना प्रभारी निचलौल आनन्द कुमार गुप्ता और चौकी प्रभारी मनीष पटेल शीतलापुर ने कहा कि जनता की हर समस्या के समाधान की पहली सीढ़ी सुनवाई होती है। इसलिए हर शिकायतकर्ता को सुना जाता है। ज्यादातर की समस्या एक ही बार की बातचीत खत्म हो जाती हैं। लेकिन कुछ मुद्दे गंभीर होते हैं, जिन्हें सुलझाने में समय लगता है। इसलिए जनता की तरफ से लगातार अफसरों के पास अपनी बात रखने के लिए आते रहना चाहिए। पुलिस के पास कई तरह काम होते हैं। इसलिए देरी हो सकती है, लेकिन लगातार समस्या उठाते रहने से पुलिस अफसर भी कोशिश में लगे रहते हैं। किसी समस्या को बड़ा होने से पहले ही उसका समाधान निकालना जरूरी होता है। पुलिस, पब्लिक और मीडिया के आपसी तालमेल से जनता की समस्याओं का समाधान करने का अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कवच अभियान बेहतरीन मंच है चौकी पर प्रभारी निरीक्षक निचलौल के नेतृत्व मे अंतर्राष्ट्रीय सीमा निगरानी सुरक्षा कवच मे नामित लोगो को पहचानपत्र वितरण किया गया थाना प्रभारी निचलौल आनन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर इलाके में असामाजिक तत्वों की किसी तरह की गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को कॉल करें। इसके अलावा चौकी प्रभारी व  बीट ऑफिसर को व्यक्तिगत रूप से बताएं। ऐसे मामलों में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। अगर लगता है कि शिकायत गंभीर है तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। चौकी प्रभारी मनीष पटेल शीतलापुर ने कहा किसाइबर फ्रॉड से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी लालच में ना आएं। किसी मेसेज या कॉल पर तुरंत भरोसा ना करें। अगर सस्ते में कोई चीज देने या जॉब या पार्ट टाइम काम से ज्यादा पैसा कमाने का झांसा दे रहा है तो ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए किसी को पैसा ट्रांसफर करने या लिंक क्लिक करने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें। किसी भी ऐप से लोन लेने से बचें, क्योंकि देते कम पैसा हैं, लेकिन फिर आपको ब्लैकमेल करने लगेंगे अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा कवच अभियान के मीटिंग में निचलौल थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता शीतलापुर चौकी प्रभारी कांस्टेबल बृजेश यादव सुरेन्द्र यादव अंकित यादव अमित गिरी सतीश यादव चौकी क्षेत्र के लोग ग्राम प्रधान नरेंद्र चौहान विस्मभर यादव रोजगार सेवक उपेंद्र सिंह महेंद्र गुप्ता व ओमप्रकाश अलाउद्दीन अंसारी  मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने