मछलीशहर। परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
मछलीशहर। विकासखंड मछलीशहर व मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगोली बनाई और केक काटकर बाल दिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय सरायडिंगुर के प्रांगण में विद्यालय के बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया एवं प्राथमिक विद्यालय सजईंकला में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी ने बच्चों के साथ केक काटा, इसके अलावा मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय करौर,असवा, राजाराम का पूरा, उत्तर का पूरा,बभनियांव तथा कम्पोजिट विद्यालय सेमरी में बच्चों ने हर्षोल्लास से बाल दिवस मनाया। विकासखंड मछलीशहर के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर, पहाड़पुर में नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कम्पोजिट विद्यालय बामी में बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को रबर पेंसिल और पेन देकर मिष्ठान्न वितरण कराया गया। कम्पोजिट विद्यालय कोढ़ा में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने बाल मेला लगाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know