कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगा। नदी के किनारे मंगलवार भोर से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।
तमाम श्रध्दालुओं ने नदी में डुबकी लगाकर स्नान किया व मां गंगा का आरती पूजन भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। साधु-सन्तों ने भजन-कीर्तन किया। मेले में पेयजल, खोया-पाया केंद्र बनाया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
भाजपा नेता व पूर्व नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश गुप्ता ने मेरे में जलपान व पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कर विशेष सहयोग किया ।श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले में रौनक बढ़ गई ।इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के बेथुइया,बदलपुर,गैंड़ास बुजुर्ग,सुन्दर घाट,गोमड़ी घाट व मंदिरों पोखरे में गंगा आरती करके कार्तिक मेले पर लोगों ने स्नान किया। मेले में सर्कस, थियेटर , झूला आकर्षण का केंद्र बना रहा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know